जयपुर. राजधानी में तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं अब इसका असर जयपुर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला है. बारिश के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर दो फ्लाइट्स अपने समय पर लैंड नहीं हो सकी. वहीं इन दोनों फ्लाइटों को जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते लैंड होने की अनुमति नहीं मिली.
जयपुर एयपोर्ट पर खराम मौसम के चलते लैंड नहीं हो सकी दो फ्लाइट...दिल्ली डायवर्ट - etv bharat jaipur
राजधानी में तेज बारिश का असर अब हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लैंड होने की अनुमति भी नहीं मिल पा रही है। दिल्ली जयपुर और लखनऊ जयपुर फ्लाइट को अनुमति नहीं मिलने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर रवाना कर दिया...
जयपुर एयपोर्ट पर खराम मौसम के चलते लैंड नहीं हो सकी दो फ्लाइट...दिल्ली डायवर्ट
इन्हें दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया. यात्रियों को वैकल्पिक इंतजाम करके या कुछ समय बाद फ्लाइटों के जरिए दोबारा से जयपुर एयरपोर्ट पर भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक खराब मौसम के चलते इंडिगो की दिल्ली जयपुर फ्लाइट 6e 212 और लखनऊ जयपुर फ्लाइट 9i 692 को डायवर्ट किया गया है.