जयपुर.मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई और कार ड्राइवर जिंदा जल गया. हादसा बहलोड के पास हुआ. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव भी कर दिया. जयपुर के मुरलीपुरा निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र सांसी अपने परिवार के साथ डांगरवाडा गांव में एक शादी समारोह में शरीक होकर वापस लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.
जयपुर में ट्रक और कार की टक्कर, आग लगने से कार ड्राइवर जिंदा जला - जयपुर में कार ड्राइवर जिंदा जला
जयपुर के मुरलीपुरा निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र सांसी अपने परिवार के साथ डांगरवाडा गांव में एक शादी समारोह में शरीक होकर वापस लौट रहे थे. तभी मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई और कार ड्राइवर जिंदा जल गया. हादसा बहलोड के पास हुआ.
बहलोड के पास पायलों की ढाणी में बुधवार रात को एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार खाई में जा गिरी. धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार सवार एक पुरुष और तीन महिलाओं को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. लेकिन कार ड्राइवर बुरी तरह से फंसा हुआ था. जिसकी वजह से उसे बाहर नहीं निकाला जा सका और ड्राइव की जलने से मौत हो गई.
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी. लेकिन रायसर चौकी पुलिस आधे घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर एंबुलेंस से चारों घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया. काफी देर बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनको स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस उल्टे पांव भाग गई. ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया. जिसके बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर जाम खुलवाया.