जयपुर.राजधानी में गुरुवार को सीबीआई फाटक के पास रेलवे लाइन के एंगल में एक कार के फंसने से हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद रेलवे फाटक के पास वाहनों का लंबी कतारे लग गई. इसके बाद लोगों ने तत्काल रूप से पुलिस को सूचना दी. वहीं, इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.
रेलवे फाटक क्रॉस करते समय दो युवकों की दर्दनाक मौत मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार के अंदर से दोनों युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, मौके से पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाई और क्षतिग्रस्त कार को हटवा कर थाने पर रखवाया गया हैं.
पढ़ें- दुष्कर्म से गर्भवती पीड़िताओं को क्यों देना पड़ रहा संतान को जन्म? : हाईकोर्ट
पुलिस के मुताबिक दो युवक स्विफ्ट डिजायर कार से सीबीआई फाटक से निकल रहे थे. इसी दौरान फाटक के पास बेकाबू होकर कार रेलवे लाइन की क्रॉसिंग के पास लगे एंगल में फंस गई, जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल युवक मोहित निवासी चिमनपुरा और गोनेर निवासी मोहित को मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचित भी कर दिया गया हैं. वहीं पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.