जयपुर. प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच आप और बसपा विधायकों को जारी किये गए, व्हिप पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान जारी करते हुए कहा कि, बसपा के 6 विधायक पूरे के पूरे कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जो कि देश में बनाए गए दल-बदल कानून के हिसाब से बिल्कुल सही है.
खाचरियावास ने कहा कि दल-बदल कानून में लिखा हुआ है, कि दो तिहाई लोग यदि शामिल होते हैं, तो उस पर यह लागू नहीं होता है. बीजेपी की सरकार हो या कांग्रेस की उनको समझना पड़ेगा कि लोकतंत्र संविधान से चलता है. संविधान से बड़ा कोई नहीं होता है. खाचरियावास ने कहा कि संविधान में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद सब आते हैं. जिसमें हम भी आते हैं.
इसी के साथ परिवहन मंत्री ने कहा कि पूरे देश में भाजपा सरकार की ओर से जो षड्यंत्र चलाया जा रहा है, वह गलत है. उन्होंने मध्य प्रदेश में सरकार गिरा दी, गोवा और मणिपुर में भी सरकार गिरा दी. गुजरात में तोड़फोड़ की और अरुणाचल प्रदेश में भी सरकार गिरा दी.
खाचरियावास ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री ने तो भाजपा के षड्यंत्र से तंग आकर खुदकुशी कर ली. लेकिन राजस्थान में पहली बार ऐसा हुआ जब बीजेपी का षड्यंत्र फेल हो गया. गवर्नर हमारे परिवार के मुखिया हैं और उनके अपने संवैधानिक अधिकार हैं. हम उनके पास गए और कहा कि आप हमारे संविधान अधिकारों की रक्षा करने के लिए यह बैठाए गए हो. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार चुनी हुई सरकार है. जनता ने वोट देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुना है.