राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस का डरः होली के अवसर पर हाथी गांव नहीं आए सैलानी - Elephant village

कोरोना वायरस का डर जयपुर के पर्यटक स्थलों पर भी देखने को मिल रहा है. हाथी गांव में इस बार होली के त्योहार पर कोई पर्यटक नहीं पहुंचे. हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस के कारण गांव में सैलानी नहीं आए.

कोरोना वायरस का डर, Elephant village
हाथी गांव में नहीं आए सैलानी

By

Published : Mar 11, 2020, 1:42 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 6:44 AM IST

जयपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस का असर राजधानी जयपुर के पर्यटक स्थलों पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं जयपुर के हाथी गांव में भी इस बार कोरोना वायरस का असर देखने को मिला.

हाथी गांव में नहीं आए सैलानी

बता दें कि हाथी गांव में कोरोना वायरस की दहशत के कारण इस बार होली के त्योहार पर कोई पर्यटक नहीं पहुंचे. हर साल होली के पर्व पर काफी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी हाथी गांव पहुंचते थे और यहां हाथियों के अटखेलियों के बीच सैलानी होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाते थे. लेकिन इस बार कोरोना वायरस का डर इतना ज्यादा फैल गया कि हाथी गांव में पर्यटक नहीं पहुंचे.

पढ़ें-स्पेशल स्टोरी : मंडावा में कोरोना के भय से टूटी होली की 111 साल की परंपरा

वहीं, होली के त्योहार में कोरोना वायरस को लेकर देशभर में पर्यटन व्यापार पर काफी असर देखने के मिला. देशी-विदेशी सैलानी भी वायरस के डर से टूरिस्ट पैलेस नहीं पहुंच रहे हैं. भारत सरकार की ओर से भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसकी वजह से सैलानी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हो रहा है.

हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि होली का त्योहार बड़ा त्योहार माना जाता है. होली के अवसर पर हर साल हाथी गांव में काफी संख्या मं देशी-विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण हाथी गांव में सैलानी नहीं आए. बल्लू खान का कहना है कि कोरोना वायरस का डर इतना ज्यादा फैला हुआ है कि टूरिस्ट भी आने से कतरा रहे हैं.

Last Updated : Mar 11, 2020, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details