जयपुर.1 जून से पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए शुभारंभ कर दिया गया था. राज्य सरकार की ओर से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 2 सप्ताह निःशुल्क प्रवेश रखा गया था. सोमवार से तीसरा सप्ताह शुरू होने जा रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने 50 प्रतिशत शुल्क रखा गया है. दो पारियों में पर्यटन स्थल खोले जाएंगे. पहली पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोला जाएगा.
इसके लिए पर्यटन विभाग ने सभी तैयारियां कर ली हैं. इस समय पर्यटन के लिहाज से ऑफ सीजन माना जाता है, क्योंकि भीषण गर्मी के चलते पर्यटकों की आवाजाही बहुत कम हो जाती है. लेकिन सरकार का प्रयास है कि ऑफ सीजन के दौरान इस तरह की गतिविधियां शुरू की जाए जिससे कि पर्यटन आने वाले दिनों में दोबारा मुख्यधारा में लौट सके.
दरअसल, कोरोना के चलते प्रदेश में पर्यटन उद्योग 18 मार्च को लॉकडाउन कर दिया गया था. पर्यटन उद्योग बंद होने से पर्यटन उद्योग को प्रतिदिन 10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 75 दिन के नुकसान का आकलन करें तो यह राशि 750 करोड़ रुपये से ज्यादा की होती है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े तमाम स्टेक होल्डर जिनमें होटल, क्लब, बार, गाइड, ट्रांसपोर्ट, हस्तशिल्प, ज्वेलरी, इवेंट मैनेजमेंट के अलावा छोटे-छोटे वेंडर हॉकर सभी हाशिए पर आ गए हैं.
विदेशी पर्यटकों की बात करें तो वर्ष 2021 तक की तमाम बुकिंग रद्द हो चुकी हैं. ट्रेवल ट्रेड से जुड़ी 10 हजार से ज्यादा छोटी बड़ी एजेंसी बंद हो चुकी हैं. टूरिज्म ट्रेड से जुड़े 70 फीसदी लोग प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से बेरोजगार हुए हैं. प्रदेश के पांच सितारा होटल से लेकर तमाम बजट होटल तक भारी घाटे में चले गए हैं. स्टाफ को या तो लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है या उनके वेतन में भारी कटौती की गई है. अब सरकार से ही उम्मीद है कि वो इस इंडस्ट्री को दोबारा से खड़ा करने के लिए न केवल रियायतें दे, आर्थिक पैकेज भी प्रदान करे.
पढ़ें-झालावाड़: विद्युत पोल पर चढ़कर मकान में घुसे चोर, लाखों के जेवरात और नकदी पार
तीसरे सप्ताह से नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे और 3 बजे से शाम 5 बजे तक वर्तमान में निर्धारित प्रवेश शुल्क का 50 प्रतिशत छूट के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग, हाथों को सैनिटाइज करवाना, सभी पर्यटकों और स्टाफ के लिए मास्क अनिवार्यता सहित सोशल डिस्टेंस की पालना आवश्यक होगी. बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
पहले दो सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को कुल मिलाकर आमेर महल में 1000 पर्यटक, जंतर मंतर में 441 पर्यटक, हवा महल में 581 पर्यटक, अल्बर्ट हॉल में 348 पर्यटक, नाहरगढ़ फोर्ट पर 591 पर्यटक, सिसोदिया रानी बाग में 65 पर्यटक, विद्याधर बाग में 6 पर्यटक और ईसरलाट में 74 पर्यटकों ने भ्रमण किया है. कुल मिलाकर गुलाबी नगरी में पहले दो सप्ताह में 3106 पर्यटक तमाम पर्यटक स्थलों को निहारने पहुंचे हैं.
देखें कहां-कितने पर्यटक पहुंचे-
आमेर महल -158 पर्यटक
जंतर मंतर - 40 पर्यटक
हवामहल - 56 पर्यटक
अल्बर्ट हॉल - 43 पर्यटक
नाहरगढ़ फोर्ट - 109 पर्यटक
सिसोदिया रानी बाग जयपुर - 20 पर्यटक
विद्याधर बाग जयपुर - 4 पर्यटक
ईसरलाट - 17 पर्यटक