राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में जल्द खुल सकते हैं पर्यटक स्थल

प्रदेश में अब जल्द ही महल और स्मारकों को खोलने की मंजूरी मिल सकती है. ऐसे में किले, महल और स्मारकों को खोलने का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है. देखिए यह रिपोर्ट.

स्मारक खोलने का भेजा गया प्रस्ताव, Proposal sent to open memorial
जल्द खुल सकते पर्यटक स्थल

By

Published : May 29, 2020, 5:18 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. ऐसे में इस लॉकडाउन के वजह से प्रदेश के सभी महल, किले और स्मारक बंद है. इस कड़ी में गुरुवार को लॉकडाउन के बीच किले, महल और स्मारकों को खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है.

जल्द खुल सकते हैं पर्यटक स्थल

बता दें कि लॉकडाउन में घूमने फिरने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में चीजों को पटरी पर लाने और लोगों को अपने हाल पर छोड़ने के लिए, जिस तरह एक के बाद एक चीजें खुलती जा रही है, उसी तरह अब ढाई महीने बाद प्रदेश में महल के दरवाजे भी खुल सकते हैं. इसके लिए पुरातत्व विभाग भी तैयार है.

पढ़ेंःप्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के संकेत, COVID-19 में खराब परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

विभाग ने आमेर सहित दूसरे सभी स्मारकों को खोलने का प्रस्ताव भेजा है. आला अधिकारी, प्रमुख सचिव भी इस प्रस्ताव पर सहमत दिखाई दे रहे हैं. अब केवल 30 और 31 मई को सीएम की समीक्षा बैठकों में इन बातों पर विचार- विमर्श किया जाएगा.

वहीं किलों के खुलने के बाद कुछ दिन मुफ्त में पर्यटकों को प्रवेश भी दिया जा सकता है. हालांकि बाद में धीरे-धीरे पर्यटकों के टिकट की दरें भी बढ़ाई जाएंगी. बता दें कि कोरोना काल में सामाजिक दूरी, मास्क जैसी बेसिक बातों को ध्यान में रखकर ही प्रदेश के अंतर्गत जल्द ही पर्यटक स्थल भी खोले जा सकते हैं. पुरातत्व विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है, कि पर्यटन विभाग सभी स्मारक खोलना चाहता है.

पढ़ेंःमजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत

सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है. वहीं राजस्थान पर्यटन पर निर्भर माना जाता है. वहीं इससे पहले बंद की स्थिति में विभाग ने म्यूजियम महलों के वीडियो बनाकर साइट पर डाले थे, लेकिन वह लोगों को आकर्षित नहीं कर पाई थी. क्योंकि पर्यटकों का मानना है कि स्थलों के इस अनुभव को मौके पर जाकर ही महसूस किया जा सकता है. ऐसे में अब आशंका लगाई जा रही है, कि जल्द ही प्रदेश के अंतर्गत महल और स्मारकों को खोलने की मंजूरी भी मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details