जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने का सिलसिला एक बार फिर तेज होता जा रहा है. कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के आज बुधवार को 23 नए मामले मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 10 मरीज अजमेर (New cases of Omicron virus in Ajmer) में मिले हैं.
चिकित्सा विभाग के अनुसार अजमेर में कोरोना के ओमीक्रोन वेरियंट के 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और जोधपुर अलवर में एक-एक मरीज मिला है. इनमें से चार लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं. जबकि तीन लोग विदेशी यात्रियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. ताजा संक्रमित मिले मरीजों में दो लोग अन्य राज्यों की यात्रा कर लौटे हैं. इनके संपर्क में आने वाले दो अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.
जबकि एक व्यक्ति पूर्व में ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुआ है. जबकि 10 मरीजों की कोई कॉन्टेक्ट हिस्ट्री अभी तक नहीं मिली है. इन सभी 22 मरीजों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए डेडिकेटेड ओमीक्रोन वार्ड में आइसोलेट किया जा रहा है.
राजस्थान में अब तक 68 मरीज ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से जयपुर के 39, सीकर के चार, अजमेर के 17, उदयपुर के 4, भीलवाड़ा के दो, जोधपुर का एक और महाराष्ट्र का एक मरीज शामिल है. विभागीय आंकड़े बताते हैं कि पूर्व में जो 46 मरीज संक्रमित मिले थे. उनमें से 44 रिकवर हो चुके हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक
राजस्थान में ओमीक्रोन संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ साथ विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल होंगे. खास बात यह है कि यह मंत्रिपरिषद की बैठक ओपन रखी जाएगी. जिसको प्रदेशवासी भी सीधा सुन सकते हैं.