जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद करीब 6 माह का समय गुजर चुका है. लेकिन सतीश पूनिया अपनी नई टीम का ऐलान नहीं कर पाए और आने वाले समय में भी फिलहाल इसकी कोई गुंजाइश नहीं है. मौजूदा स्थिति में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के चलते अब टीम सतीश पूनिया का गठन भी फिलहाल लॉक डाउन हो चुका है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने साफ कर दिया है कि जब तक महामारी खत्म नहीं हो जाती. तब तक नई टीम की घोषणा नहीं होगी.
दरअसल, पूनिया का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी की केवल राजनीतिक ही नहीं सामाजिक जिम्मेदारी भी है. ऐसे में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उसमें जुटे न की नई नियुक्तियों में. यही कारण है कि पूनिया नई टीम की घोषणा फिलहाल नहीं करेंगे और न ही नगर निगम चुनाव को लेकर किसी उम्मीदवार का बायोडेटा लिया जाएगा. पूनिया के अनुसार इस समय कोरोना के खिलाफ एकजुटता से जंग लड़ने का है न की किसी सेलिब्रेशन का.