जयपुर. देश और प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. जिसके चलते लॉकडाउन की अवधि को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोगों से घर पर रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो कोविड संक्रमण को लेकर भड़काऊ और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. जिसपर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
SOG की कार्रवाई, सवाई माधोपुर से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट डालने वाले तीन गिरफ्तार
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. एसओजी की साइबर विंग ने शनिवार को सवाई माधोपुर में एक ऐसी ही कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें फेसबुक पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट शेयर करने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें:कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव
एसओजी द्वारा शनिवार को भी सवाई माधोपुर के रहने वाले 3 लोगों को फेसबुक पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट शेयर करने पर गिरफ्तार किया है. एसओजी द्वारा भवानी शंकर शर्मा, इरफान गोल्डन उर्फ इरफान खान और शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी की गिरफ्त में आए तीनों ही आरोपियों ने फेसबुक पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट शेयर की थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसओजी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पोस्ट के संबंध में तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.