जयपुर.प्रदेश में लंपी वायरस तेजी से पैर पसर रहा है. इससे हर दिन कई गोवंशों की मौत हो रही है. बेरोजगारों का (Pending recruitment of veterinarians of 2019) आरोप है इसमें राज्य सरकार की बड़ी लापरवाही है. दरअसल, 2019 में 900 पदों पर पशु चिकित्सक को पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जो आज भी न्यायालय में लंबित है. इसे लेकर बेरोजगारों ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही उन्होंने सोमवार को होने वाली सुनवाई में पैरवी करवाते हुए, भर्तियों को न्यायालय से निकलवाने की मांग की है.
बेरोजगारों का तर्क है कि 900 पदों पर पशु चिकित्सकों की भर्ती सरकार के लिए भी उपयोगी साबित होगी. लंपी स्किन डिजीज में ये चिकित्सक पशुओं की जान बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि पशुओं की जान बचाने के लिए संवेदनशील निर्णय लेते हुए राज्य सरकार प्राथमिकता पर इस भर्ती को पूरी करें. साथ ही ऐसा न होने पर बेरोजगारों ने पशु चिकित्सकों के साथ कृषि मंत्री के आवास पर धरना देने की चेतावनी दी है.