जयपुर.राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन से 4 लाख रुपए से भरा हुआ बैग चोरी होने का मामला (Theft Case in Jaipur) सामने आया है. वारदात को लेकर मुरलीपुरा निवासी हुकुमचंद जांगिड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी बुद्धराम ने बताया कि 15 अप्रैल को परिवादी के बेटे की शादी के लगन टीके की रस्म सीतावाली फाटक के पास स्थित रंग महल मैरिज गार्डन में चल रही थी. परिवादी के पास 4 लाख रुपए से भरा एक बैग मौजूद था जिसमें सोने के जेवरात भी रखे हुए थे.
परिवादी ने बैग अपने हाथ में ही पकड़ रखा था और तभी इस दौरान एक बच्चा परिवादी के पास में आकर बैठ गया. परिवादी के एक रिश्तेदार की तबीयत खराब होने पर जब परिवादी उससे बातचीत करने लगा और बैग को जैसे ही नीचे रखा वैसे ही बच्चे ने बैग को चुरा लिया और दौड़ते हुए मैरिज गार्डन से बाहर निकल आया. बाद में जब परिवादी ने बैग संभाला तो वह नहीं मिला और जब मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तब जाकर वारदात का पता चला.
मैरिज गार्डन से चुराया रुपए से भरा बैग पढ़ें- Theft Case in Jaipur: सूने मकान का ताला तोड़ चोरों ने चुराया लाखों रुपए का सोना-चांदी
बच्चे को अंदर भेज बाहर इंतजार करता दिखा गैंग का दूसरा सदस्य: वारदात का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें बच्चे के साथ गैंग का दूसरा सदस्य भी नजर आ रहा है. फुटेज में गैंग के सदस्य के साथ बच्चा मैरिज गार्डन में बने कमरों में ताकझांक करता हुआ भी नजर आ रहा है. इसके बाद गैंग का सदस्य गार्डन में बाहर ही रुक जाता है और बच्चे को मैरिज गार्डन के अंदर बने बैंक्विट हॉल में भेज देता है जहां पर लगन टीके की रस्म चल रही होती है. इसके बाद बच्चा मौका मिलते ही बैग चुराकर (Theft Case in Jaipur) भागते हुए मैरिज गार्डन में बने बैंक्विट हॉल से बाहर निकलता है और सीधा मैरिज गार्डन से बाहर चला जाता है.
बच्चे के पीछे गैंग का दूसरा सदस्य भी भागते हुए मैरिज गार्डन से बाहर निकलता है. मैरिज गार्डन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी गैंग के सदस्य सड़क पर भागते हुए नजर आ रहे हैं. परिवादी को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के कई चक्कर काटने पड़े और आला अधिकारियों को प्रकरण से अवगत करवाए जाने के बाद मंगलवार को हरमाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.