जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने लॉकडाउन के आदेशों की पालना में 31 मार्च तक पृथ्वीराज नगर योजना में आयोजित शिविर स्थगित कर दी गई है. साथ ही जेडीए द्वारा की जाने वाली ऑफलाइन नीलामी को भी स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, इस दौरान ई-नीलामी चालू रहेगी. वहीं जेडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में 1 दिन का वेतन देने का फैसला लिया है.
राज्य सरकार ने कोरोना वायरस आपदा को लेकर लॅाकडाउन का आह्वान किया है. जिसके बाद JDA के अधिकारी और कर्मचारियों ने आपसी सहमति से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1 दिन का वेतन देने की घोषणा की है. साथ ही JDA से जुड़े बिल्डर्स एसोसिएशन से भी अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की है. जेडीए द्वारा राजस्व के लिए की जाने वाली नीलामी प्रक्रिया के तहत सिर्फ ई-ऑक्शन की प्रक्रिया जारी रहेगी. जबकि ऑफलाइन नीलामी 31 मार्च और आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है. जबकि जेडीए क्षेत्राधिकार के सभी पार्क बंद कर दिए हैं.