जयपुर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आंतकी हमले में शहीद हुए गोविन्दपुरा बासड़ी गांव के जवान रोहिताश लाम्बा की शहादत की पहली बरसी पर जहां परिवारजन उनकी याद में गमगीन थे, वहीं परिजनों के लिए खुशियों की सौगात भी आई. शहीद रोहिताश के परिवार में शुक्रवार को नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजी.
शहीद के छोटे भाई जितेन्द्र लाम्बा की पत्नी ने शुक्रवार को एक बेटे को जन्म दिया. परिजनों में शहीद की पहली बरसी पर खुशी की लहर दौड़ गई. खास बात तो यह रही कि परिवारजनों ने नन्हेे बच्चे का नाम भी रोहिताश लाम्बा ही रखा. परिवार में शहादत के दिन बेटे का जन्म होने से परिवार में खुशी का माहौल नजर आया.
पढ़ें-पुलवामा का 'दर्द': जयपुर के शहीद रोहिताश की शहादत को भूली सरकार, ना स्मारक बना..ना बदला स्कूल का नाम
उल्लेखनीय है कि रोहिताश लाम्बा 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में शहीद हो गए थे, शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए अनेक लोग शहीद स्मारक पर पहुंचे, जहां शहीद को नमन किया.
वीरांगना बोली फोटो खिंचवाने आते हैं नेता
शहीद की शहादत को कोई भुला नहीं सकता, लेकिन कोई नेता इस शहीद के स्मारक पर नहीं पहुंचा. शहीद की वीरांगना मंजू देवी ने कहा, कि फोटो खिंचवाने के लिए लोग यहां आते हैं. आज जब इतना बड़ा दिन था, लेकिन कोई नेता नहीं आया. उन्होंने बताया, कि सरकार की ओर से की गई घोषणाएं भी अधूरी हैं.