जयपुर.संकुल में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब भारत हो और आप सब को धर्म और जाति से ऊपर उठकर भारत बन कर सोचना पड़ेगा, तभी देश आगे बढ़ सकेगा. इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री चाहे अशोक गहलोत हो या फिर सचिन पायलट. राजस्थान का कोई मंत्री हो या विधायक सब आप के सेवक हैं.
यदि आपको आधी रात को किसी की भी जरूरत पड़ती है तो आप सरकार के किसी भी नुमाइंदे को आवाज दे सकते हैं. आप ही सरकार के मालिक हो. आपकी आवाज के दम पर ही सरकार की आवाज चलती है आपकी आवाज को सम्मान देना हम सबकी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी किसी को भी आवश्यकता होगी तो हम उसके साथ खड़े हैं. उन्होंने मंच से ईडब्ल्यूएस का भी जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर युवा चाहता था कि स्वर्ण जाति आरक्षण को लेकर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र में जमीन की शर्त को हटा दिया जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं की आवाज सुनी और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जमीन की शर्त को हटा दिया.