राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

60वां पुलिस शहीद दिवसः डीजीपी भूपेंद्र यादव ने शूरवीरों को दी श्रद्धांजलि - डीजीपी भूपेंद्र सिंह राजस्थान

राज्य स्तरीय पुलिस शहीद दिवस समारोह में राजस्थान पुलिस अकादमी की तरफ से शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

jaipur news, RPA में पुलिस शहीद दिवस, राजस्थान पुलिस अकादमी

By

Published : Oct 21, 2019, 4:27 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस अकादमी की तरफ से 60वां पुलिस शहीद दिवस समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त किया. समारोह में डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने देश के सभी प्रांतों, केंद्र शासित प्रदेशों और अर्धसैनिक बलों के 1 सितंबर 2018 से 31 अगस्त 2019 तक विभिन्न वर्ग के सभी शहीद अधिकारियों और कर्मचारी के पद नाम और उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया.

राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस शहीद दिवस समारोह आयोजित

बता दें कि पुलिस संगठनों की परंपरा के अनुसार सबसे पहले डीजीपी भूपेंद्र सिंह और रिटायर्ड डीजीपी एम.के देवराजन, महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत, रिटायर्ड सहायक उप निरीक्षक हरदयाल सिंह, निदेशक आईबी के.सी मीणा, सीबीआई के नवज्योति गोगोई, आरपीए निदेशक हेमंत प्रियदर्शी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा की तरफ से शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

पढ़ेंः CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया पुलिस स्मरण दिवस, शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शहादत को किया याद

वहीं, परेड में भाग ले रहे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने शोक शस्त्र करके सिर झुका कर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. परेड में शामिल पुलिस बैंड ने 'लास्ट पोस्ट' और 'राउज/रिवेली' की धुन बजायी. शहीद दिवस परेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने तीन-तीन राउंड फायर भी किए.

बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी कर्मसिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली पर हॉट स्प्रिंगस, लद्दाख में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर विषम परिस्थितियों में गश्त के दौरान चीन की सेना द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था. इस आक्रमण से पुलिस के 30 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे. इन वीरों के बलिदान को स्मरण करने और उनके प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से ही हर साल 21 अक्टूबर को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए शूरवीरों की स्मृति में देशभर में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details