राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Weather: प्री मानसून की बारिश से बदला मौसम का मिजाज - जयपुर मौसम समाचार

जयपुर में प्री-मानसून के आने के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया. जयपुर के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. जयपुर का तापमान 42 डिग्री से गिरकर 35 डिग्री तक आ गया.

jaipur weather news, जयपुर मौसम समाचार
45 डिग्री से तापमान लुढ़कर आया 35 पर

By

Published : Jun 14, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 5:55 PM IST

जयपुर.राजधानी में सोमवार को प्री-मानसून ने दस्तक दे दी. इसके साथ ही मौसम भी काफी अच्छा हो गया है. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी दर्ज की गई है. बारिश की वजह से जयपुर वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. जयपुर सहित प्रदेश भर के अधिकतम जिलों में प्री-मानसून की दस्तक हो गई है.

प्री-मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम सुहावना बना हुआ है. आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया था. मौसम विभाग ने 2 दिन पहले ही प्रदेश में प्री मानसून की दस्तक को लेकर चेतावनी भी जारी की थी.एक दर्जन से ज्यादा शहरों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया था. सोमवार को ज्यादातर शहरों में प्री मानसून की दस्तक हुई है. आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है.

जयपुर में प्री-मानसून का आगमन

पढ़ेंःRajasthan Weather Upadate: आसमान में काले बादलों ने डाला डेरा, मौसम के बदले मिजाज से इन शहरों में होगी बारिश

गर्मी से राहत लेकिन सड़कों पर पानी भरने से परेशानी

  • जयपुर का तापमान 42 डिग्री से गिरकर 35 डिग्री पहुंचा.
  • प्री-मानसून की पहली बारिश के साथ ही सड़कों पर पानी भरा.
  • आमजन को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

पढ़ेंःBSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी मंत्रीमंडल विस्तार पर अड़े, गहलोत की बढ़ी मुश्किलें

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो जयपुर में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. धौलपुर में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 15 जून तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात और तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश को लेकर भी चेतावनी जारी की है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details