राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में मनचलों के हौसले बुलंद, सरेराह किशोरी के साथ की छेड़छाड़ और मारपीट - राजस्थान न्यूज़

राजधानी जयपुर में सरेराह एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

Jaipur News, किशोरी से मारपीट
जयपुर में किशोरी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला

By

Published : Dec 30, 2020, 7:32 AM IST

जयपुर. राजधानी में सरेराह एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है. नाबालिग अपने चाचा के साथ घर जा रही थी. इस दौरान कोतवाली थाना इलाके में चौगान स्टेडियम के पास एक मनचले ने गाड़ी रुकवा कर नाबालिग को जबरन खींच कर नीचे उतारने का प्रयास किया. विरोध करने पर किशोरी के साथ मारपीट की.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: दिनदहाड़े हुए लूट के मामले में CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, आपसी लेनदेन पर भी टिकी जांच

मारपीट में किशोरी के कपड़े भी फट गए. मनचले युवक ने बीच बचाव में आए चाचा को भी चाकू दिखाकर धमका दिया. इसके बाद नाबालिग ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की भीड़ को देखकर मनचला मौके से फरार हो गया. जिसके बाद किशोरी ने अपने चाचा के साथ कोतवाली थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई पीड़ित. थाने में मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया गया है.

आरोपी अनवर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. मामले की जांच प्रोबेशनर आरपीएस अधिकारी कल्पना वर्मा को सौंपी गई है.

पढ़ें:जयपुर : होटल के कमरे में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा....पुलिस ने करोड़ों के सट्टे का हिसाब किताब पकड़ा, 3 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक किशोरी अपने चाचा के साथ गई थी. शाम को वापस लौटते समय कोतवाली इलाके में एक एक्टिवा सवार युवक ने पीछा किया और नाबालिग के चाचा की बाइक को रोक लिया. युवक ने बाइक पर बैठी नाबालिग किशोरी को खींचकर उतारने का प्रयास किया और अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया.

किशोरी और उसके चाचा ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और जबरदस्ती नाबालिग किशोरी को अपने साथ स्कूटी पर बैठा कर ले जाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान नाबालिग की चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details