जयपुर.जिले में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है. करीब 50 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की टीम ने मिलकर मर्डर का खुलासा किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के मुताबिक 6 मई की शाम को महेश नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत वहां पहुंची और घायल अवस्था में व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे.
इन तीनों व्यक्तियों के साथ तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने पीछे से आकर मारपीट की. जिसमें एक व्यक्ति की गहरी चोट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की स्पेशल टीम गठित की. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई. साथ ही पुराने अपराधियों के रेकॉर्ड भी खंगाले गए.
पुलिस ने जानकारी जुटाते हुए कमल उर्फ तोतला नाम के व्यक्ति को चिन्हित किया. संदिग्ध व्यक्ति से गहनता से पूछताछ करने पर मर्डर का खुलासा हो गया. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया. पूछताछ के दौरान अन्य साथी लाला उर्फ जीतू के बारे में भी सुराग मिला. पूछताछ के बाद हत्या के मामले में कमल और लाला को गिरफ्तार कर लिया गया.