जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वीमिंग पूल में महिला सिपाही के साथ अश्लील हरकतें करने और उसमें उसके छह साल के बच्चे को शामिल करने से जुडे मामले में आरोपी महिला कांस्टेबल को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह ने यह आदेश आरोपी महिला की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए दिए.
याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता महिला निजी स्वीमिंग पूल में अपने बच्चे के साथ थी. उसने जानबूझकर बच्चे के साथ अपराध नहीं किया है. इसके अलावा वह लंबे समय से जेल में बंद है. इसलिए उसे जमानत दी जाए. जिसका विरोध करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता ने तत्कालीन डीएसपी हीरालाल सैनी के साथ मिलकर पूल में बच्चे के साथ अश्लील हरकत की हैं. ऐसे में उसे जमानत नहीं देने चाहिए.