जयपुर.गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार को मानसून की दस्तक हो चुकी थी,जिसके बाद से यहां पर मौसम खुशनुमा भी हो गया था ,तो वहीं तापमान में कमी भी आ गई थी. लेकिन रविवार का दिन जयपुर वासियों के लिए उमस का दिन रहा है. यहां पर लगातार दिनभर उमस बनी रही.
जिससे आमजन को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. वहीं बात करें अजमेर की तो अजमेर में सुबह 6:30 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया था.जिसके बाद शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिससे आना सागर झील में पानी की अच्छी आवक भी हुई है.ऐसे में अजमेर में बारिश हो जाने से वहां पर आमजन को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं तापमान में गिरावट भी आई.