जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित ट्राइटन मॉल में शनिवार को एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide case in triton mall) कर ली. यह पूरा घटनाक्रम मॉल के तीसरी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आत्महत्या करने वाला युवक एक्सीलेटर से तीसरी मंजिल तक पहुंचता है, फिर एक किनारे पर अपनी चप्पल उतारने के बाद अचानक भागकर रेलिंग के ऊपर से छलांग लगा देता है. तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
डिप्रेशन में था रोहित: आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त कालवाड़ रोड निवासी रोहित जैन के रूप में हुई है. बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र था जो साथ में सीए की तैयारी भी कर रहा था. मृतक बीते कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था और उसके परिजन उसका इलाज भी करवा रहे थे. शनिवार सुबह वह परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया और ट्राइटन मॉल पहुंच तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस आत्महत्या करने के कारणों की तहकीकात में जुट गई है.