राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 10वीं के छात्र ने दिया इमानदारी का परिचय, 8 हजार रुपयों से भरा पर्स लौटाया उसके मालिक को - खोया पर्स लौटाया

बांसखो कस्बा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय क्षेत्रपाल के कक्षा 10 के छात्र राहुल बैरवा ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया. राहुल ने 8000 रुपए से भरा पर्स अपने शिक्षक की सहायता से उसके मालिक को दिया.

छात्र ने खोया पर्स लौटाया, Student returned a lost purse
छात्र ने 8 हजार रुपयों से भरा पर्स लौटाया उसके मालिक को

By

Published : Mar 1, 2021, 1:19 PM IST

जयपुर. बांसखो कस्बा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय क्षेत्रपाल के कक्षा 10 के छात्र राहुल बैरवा ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया. राहुल बैरवा ने विद्यालय के शाला इंचार्ज कैलाश चन्द मीना को बताया कि मुझे रुपये से भरा एक पर्स मिला है. प्रिंसिपल श्रीमती गोपाली मीणा की ओर से पर्स को चेक किया तो उसमें करीब 8000 रुपये थे.

पढ़ेंःलोक परिवहन और निजी बसों को रोडवेज बस स्टैंड से 2 किमी दूर रखने का आदेश, परिवहन विभाग ने कलेक्टर को लिखा पत्र

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पर्स में रखी आईडी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामजी पुरा के अध्यापक महेंद्र कुमार खंडेलवाल को सूचना दी. महेंद्र कुमार को विद्यालय में बुलाकर उनका पर्स लौटाया. इस दौरान महेंद्र कुमार खंडेलवाल ने छात्र राहुल बैरवा को उसकी ईमानदारी के लिए इनाम राशि 500 रुपए नगद देकर धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ेंःभाजपा विधायक दिलावर का बयान बम : 'नेहरू ने षड्यंत्रपूर्वक करवाई थी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की हत्या...'

इस मौके पर शाला इंचार्ज कैलाश चन्द मीना ने उपस्थित रहे और विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती गोपाली मीणा सुरेंद्र कुमार गर्ग बंशीलाल चौधरी गणेश नारायण जाट राजंती मीना रामजीलाल खारवाल हीरालाल मीणा और समस्त स्टाफ भी उपस्थित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details