राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली में आयोजित 63वीं शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के नाम 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल

दिल्ली में आयोजित हो रही 63वीं शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के शूटर्स का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश के शूटर्स ने 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Nov 23, 2019, 5:34 PM IST

जयपुर. दिल्ली में आयोजित हो रही है 63 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शनिवार को प्रदेश के नाम सीनियर मिक्स और जूनियर मिक्स टीम इवेंट में दो मेडल आए हैं. प्रदेश के शूटर मानवादित्य और अनुष्का सिंह ने प्रतियोगिता में आयोजित हो रही सीनियर मिक्स टीम इवेंट में प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता, तो वहीं प्रदेश के विवान कपूर और हर्षिता चंद्रावत ने जूनियर मिक्स टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.

राजस्थान के खाते में आज आए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल

पढ़ें: गजब! दहेज में न मांगा पैसा...न सोना-चांदी, दूल्हा हुआ एक बछिया पर राजी

इस प्रतियोगिता में राजस्थान के निशानेबाज लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि निशानेबाज मानवादित्य ने कल शॉर्टगन इवेंट में मेडल जीता था. मानवादित्य ने प्रतियोगिता की जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया था, तो वहीं विवान कपूर ने कांस्य पदक जीता था, इसके अलावा टूर्नामेंट में राजस्थान की सीनियर टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details