जयपुर.प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां एक बार फिर से शुरू होने जा रही है और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर टूर्नामेंट का आयोजन 15 दिसंबर से आयोजित करेगा. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र के प्रस्तावित सैयद मुश्ताक अली T 20 ट्रॉफी से पूर्व तैयारियों के लिए राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी जयपुर में आयोजित करेगा.
महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने चर्चा के बाद राजस्थान टीम के संभावितों के चयन के लिए आरसीए की ओर से राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर टॉफी का आयोजन आगामी दिनांक 15 दिसंबर 2020 से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम व के एल सैनी स्टेडियम पर किया जायेगा.
शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल आगामी दिनांक 11 - 12 दिसंबर 2020 को आरसीए अकादमी , सवाई मान सिंह स्टेडियम पर आयोजित की जाएगी जिसमे प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ के की ओर से भेजे गए अधिकतम 2 खिलाडी ही भाग ले सकेंगे. इस ट्रायल में पिछले क्रिकेट सत्र 2019 -20 में अंडर 23 और सीनियर प्रतियोगिता जैसे रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाडियों को शामिल नहीं किया जाएगा. यानी जिन खिलाडियों ने सत्र 2019 - 20 अंडर 23 और सीनियर प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है उनको इस ट्रायल में भाग नहीं लेना है.