जयपुर. पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के गलत निर्णयों के कारण लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार यह दावा कर दे कि उन्होंने 23 लाख लोगों का रोजगार दिया है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. भाजपा केवल युवाओं के साथ धोखा करती है.
बेरोजगारी के सवाल पर अशोक चांदना ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर उन लोगों से भी सवाल पूछा जाए जिन्होंने नोटबंदी कर बैंक बर्बाद कर दिए, जीएसटी लगाकर व्यापार खत्म कर दिया और गलत समय पर लॉकडाउन लगाकर देश की धड़कन ही रोक दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही सभी भर्तियां पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सरकारी नौकरी देने से ही बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं होगा. मीडिया बेरोजगारी की मूल जड़ को झझोड़े और पत्तों को गिराने में क्या रखा है.
पढ़ें-अलवर क्रिकेट एसोसिएशन से ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की विदाई, जितेंद्र गुप्ता बने नए अध्यक्ष
राजस्थान में 65 से 66 हजार युवाओं को मिला रोजगार
अशोक चांदना ने कहा कि गहलोत सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को लगातार बेरोजगारी भत्ता दे रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देने के लिए कई मापदंड तय किए गए हैं, उसके अनुसार वर्तमान में एक लाख बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. यह बेरोजगारी भत्ता 2 साल के लिए दिया जाता है और 2 साल खत्म होने के बाद अन्य लोगों को उसमें शामिल किया जाता है. अब तक 600 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि स्किल के आधार पर एक लाख लोगों को ट्रेनिंग दी गई है और इसमें से 65 से 66 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका है.
'बीजेपी दावा कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा'