राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Report: भारत के वो राज्य जो हर साल 'तबाही' से करते हैं सीधा मुकाबला, लेकिन सरकारी इंतजाम ना के बराबर - Flood damage in Bihar

हर साल मानसून आने से पहले केंद्र और राज्य सरकारें बाढ़ से निपटने के लिए बड़े-बड़े मसौदे तैयार होने का दावा करती हैं. लेकिन मानसून का पहला दौर ही इन दावों की पोल खोलते हुए कई राज्यों को डुबो देता है. देश के कुछ इलाके तो ऐसे हैं जहां हर साल बाढ़ आना लगभग तय होता है. भारत में बाढ़ और उसके प्रभाव पर देखिए ये रिपोर्ट...

floods in India,  Flood damage in Bihar, Assam floods
भारत में बाढ़ और उसके प्रभाव

By

Published : Aug 6, 2020, 3:50 PM IST

जयपुर.बिहार और पूर्वोत्तर में असम समेत ज्यादातर राज्यों को हर साल बाढ़ की मार से भारी नुकसान होता है. लाखों हेक्टेयर में खड़ी अन्नदाता की मेहनत देखते ही देखते आपदा की भेंट चढ़ जाती है. बाढ़ को लेकर सरकार हर साल कई तरह के प्रयास करती है. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहता है.

कई जगहों पर तो बाढ़, नेताओं के लिए वरदान की तरह आती है, जिसमें राहत बांटने के नाम पर जमकर राजनीति होती है. वैसे तमाम राज्यों में आपदा प्रबंधन बल का गठन किया गया है, जो सक्रिय होती है बाढ़ आने के बाद.

बाढ़, बेबसी और बंदोबस्त पर देखिए ये रिपोर्ट...

सही मायनों में अब तक किसी भी सरकार ने ठोस बाढ़ नियंत्रण योजना बनाने की कवायद नहीं की, जिससे हर साल होने वाले जान-माल के नुकसान को बचाया जा सके. 1953 में राष्ट्रीय बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया गया था. इस पर अब तक अरबों रुपये खर्च करने के बावजूद हालात जस के तस हैं.

बिहार और असम की बाढ़

हर बार की तरह इस बार भी मानसून की पहली दस्तक के साथ ही बिहार और असम बेजार है. बिहार में अब तक करीब 57 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, और इस साल 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, असम में 70 लाख लोग प्रभावित हैं, और करीब 110 लोग आपदा की भेंट चढ़ चुके हैं. जबकि 1.14 लाख हेक्टेयर खेत जलमग्न हो गए.

ये भी पढ़ें-स्पेशल: लॉकडाउन में 'डाउन' हुआ अपनत्व, घरेलू हिंसा के 4000 से अधिक मामले हुए दर्ज

असम की ज्यादातर नदियां अरुणाचल प्रदेश से निकलती है. वहां लगातार भारी बारिश की वजह से यह नदियां असम के मैदानी इलाकों में पहुंच कर कहर बरपाने लगती हैं. हर साल की तरह इस साल भी काजीरंगा नेशनल पार्क का ज्यादातर हिस्सा बाढ़ की चपेट में हैं. आलम ये है कि पार्क से निकलकर जानवर हाईवे पर आ गए हैं.

बाढ़ से बदहाल होने वाले राज्य

भारत में बंगाल, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, केरल, असम, बिहार, गुजरात, उत्तरप्रदेश ऐसे राज्य हैं, जिनमें बाढ़ का ज्यादा असर होता है.

इन आंकड़ों पर डालिए एक नजर...

प्यासी मरुधरा भी बाढ़ की चपेट से दूर नहीं है. राजस्थान के कई जिले बारिश आते ही जलमग्न हो जाते हैं. इनमें कोटा, धौलपुर जैसे जिले ज्यादा प्रभावित होते हैं. 2019 में आलम ये रहा कि कोटा में नाव चल रही थी.

ये भी पढ़ें-स्पेशल: चीन और मुगल शासकों ने भी लगाई थी भगवान राम के अस्तित्व पर मुहर, जारी किए थे सिक्के

इसके अलावा अगर देश की बात करें तो...

साल 2004:बिहार के 20 जिलों में 2.10 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हुए. इस आपदा ने 3272 पशुओं और 885 लोगों की बलि ले ली.

साल 2005:इस साल गुजरात ने भी अपने इतिहास की भीषण बाढ़ देखी. बहुत कम समय में हुई 505 mm बारिश के बाद करीब 7200 गांवों में पानी घुस गया और 1.76 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा.

साल 2008: इस बार बिहार में 23 लाख लोग बाढ़ की चपेट में आए, और 250 की मौत हो गई. 3 लाख मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 8.4 लाख हेक्टेयर जमीन डूब गई.

साल 2012:असम में ब्रह्मपुत्र में आई बाढ़ से 60 लोग बेघर हो गए. 124 लोगों की मौत हो गई, और 540 जानवर काल के गाल में समा गए.

साल 2016: एक बार फिर बिहार में बाढ़ आई. इस बार 23 लाख लोग प्रभावित हुए और 22 लोगों की मौत हुई. आपदा के लिहाज से कोसी नदी को बिहार के लिए अभिशाप और शोक कहा गया है.

साल 2017:बाढ़ ने उत्तर बिहार के 19 जिलों को प्रभावित किया, जिससे 514 लोगों की मौत हो गई. इस बाढ़ से 1 करोड़ 71 लाख लोग प्रभावित हुए. इसी तरह 2018 और 2019 में भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. पिछले करीब डेढ़ दशकों से हालात ये बनने लगे हैं कि लगभग हर साल किसी न किसी राज्य या शहर में बारिश और बाढ़ के कारण तबाही इतिहास के पन्नों में दर्ज हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details