जयपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पेपर से पहले प्रश्न-पत्र प्राप्त करने वाले और उसे सॉल्व करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार (SOG arrested five accused in constable paper leak case) करने में सफलता प्राप्त की है. एसओजी टीम ने जयपुर एफएसएल में तैनात मुकेश बाना, रेनवाल निवासी प्राइवेट टीचर बलवीर सिंह सुंडा, स्कूल संचालक विनोद कुमार जाट, झोटवाड़ा निवासी स्कूल संचालक धीरज शर्मा और जोबनेर निवासी सुरेश कुमार झितरवाल को गिरफ्तार किया है. अब तक प्रकरण में एसओजी 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल से छोटू राम उर्फ मोहन की ओर से स्ट्रांग रूम से पेपर लीक करने के बाद जिन पांचों आरोपियों को परीक्षा के पहले पेपर पहुंचाया था, उन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी मुख्यालय लाया गया है. जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में एसओजी की टीम जुटी हुई है.