जयपुर.अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है. श्री राजपूत करणी सेना ने मेकर्स से फिल्म का टाइटल बदलने और कंटेंट को राजस्थान के इतिहासकारों और पृथ्वीराज के वंशजों को दिखाने की मांग की है. श्री राजपूत करणी सेना के मुंबई के प्रेसिडेंट दिलीप राजपूत ने मुंबई के अमरेली पुलिस स्टेशन में 21 मई को एक परिवाद भी दिया है. लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है.
अक्षय कुमार की पृथ्वीराज को लेकर विवाद पढे़ं: बाबा ने अक्षय कुमार का वीडियो शेयर कर ऐलोपैथ के खिलाफ युद्ध को दी धार
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि फिल्म अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी है. लेकिन फिल्म का नाम केवल 'पृथ्वीराज' रखा गया है. यह हिंदू सम्राट का अपमान है. अगर फिल्म का नाम गौरवान्वित तरीके से नहीं रखा गया तो श्री राजपूत करनी सेना इस फिल्म को नहीं चलने देगी. साथ ही उन्होंने मांग की कि रिलीज से पहले फिल्म के कंटेंट को राजस्थानी इतिहासकारों और पृथ्वीराज के वंशजों को दिखाई जाए.
ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि वह खुद सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 34वीं पीढ़ी हैं. ऐसे में अगर फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से कोई छेड़छाड़ होती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल जब राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना ने वह शूटिंग रुकवा दी थी. तब फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा था कि फिल्म में तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और इस बारे में श्री राजपूत करणी सेना से बात भी की जाएगी.
सम्राट और चौहान जैसे शब्द हटा दिए
लेकिन अब श्री राजपूत करणी सेना का आरोप है कि न तो फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे कोई बात की है न ही यह बताया है की फिल्में में क्या तथ्य डाले गए हैं. महिपाल सिंह मकराना ने आरोप लगाया कि फिल्म के नाम से ही सम्राट और चौहान जैसे शब्द हटा दिए गए हैं तो फिर इस फिल्म में तथ्यों के साथ क्या छेड़छाड़ होगी यह साफ दिखाई देता है. उन्होंने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी है कि अगर फिल्म का टाइटल नहीं बदला गया और कंटेंट नहीं दिखाया गया तो वो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.