राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें रही खुली, बाजार रहा सूना - जयपुर कोरोना वायरस केस

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रखी गई हैं. इसके अलावा पूरा बाजार सूना नजर आया.

jaipur news, weekend curfew
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें रही खुली

By

Published : Apr 18, 2021, 6:34 PM IST

जयपुर.बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रखी गई हैं. राजधानी जयपुर में बाजार सूने पड़े हैं. राशन, मेडिकल, फल-सब्जी समेत अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली नजर आईं. लोग जरूरत के सामान खरीदने के लिए राशन मेडिकल और फल सब्जी की दुकानों पर पहुंच रहे हैं. रमजान का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग जरूरी वस्तुएं खरीदने के लिए बाजारों में पहुंचते नजर आए.

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें रही खुली

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान ईटीवी भारत की टीम ने बाजार में खुली दुकानों की स्थिति का जायजा लिया. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में राजस्थान की दुकान पर हालात का जायजा लेने पर सामने आया कि पहले कि बजाय बहुत कम संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि बिक्री पर वीकेंड कर्फ्यू का काफी असर पड़ा है. जरूरत पड़ने पर ही लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही होम डिलीवरी की डिमांड ज्यादा आ रही है, जो पुराने उपभोक्ता है वह होम डिलीवरी के लिए कॉल करते हैं, लेकिन होम डिलीवरी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से यह नहीं हो पा रहा.

वीकेंड कर्फ्यू से जहां एक तरफ दुकानदारों की बिक्री पर असर पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं पर भी इसका असर पड़ा है. पहले लोग अपने पसंद के अनुसार खरीदारी के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब ज्यादा जरूरत के हिसाब से ही खरीदारी कर रहे हैं. सरकार की सख्ती और जागरूकता का असर आमजन में भी देखने को मिल रहा है. लोग मास्क लगाकर दुकानों पर खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. वहीं दुकानदार भी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवा रहे हैं. दुकानों के बाहर गोले बनाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. साथ ही उपभोक्ताओं से भी मास्क लगाने की अपील की जा रही है. लोग मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Special: भरतपुर में 6 साल में 739 नसबंदी ऑपरेशन फेल, सरकार को सवा दो करोड़ की चपत

हालांकि वीकेंड कर्फ्यू के चलते बहुत कम संख्या में लोग दुकानों पर नजर आए, जिसके चलते अपने आप ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी हो रही है. दुकानों पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्थाएं की गई है. हालांकि वीकेंड कर्फ्यू का व्यापार पर काफी बड़ा असर देखने को मिला है, जहां एक तरफ सभी बाजारों दुकानें बंद है. केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली है, तो उन पर भी ग्राहकों की संख्या नगण्य नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर लोगों में लोक डाउन का भी डर बना हुआ है. हालांकि अभी तक लॉकडाउन को लेकर सरकार की तरफ से कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. फिर भी लोग लॉकडाउन के डर से एडवांस में सामान भी खरीद रहे हैं, ताकि लॉकडाउन होने पर समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details