जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई जनहानि के मामलों में प्रभावितों को राहत देने के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए मृतक के आश्रित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता और प्रत्येक घायल को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. यह सहायता एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत दी जा रही सहायता के अतिरिक्त होगी.
बता दें, वर्तमान में एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत मृतक के आश्रित को 4 लाख रुपए की ही सहायता देय है, जबकि घायलों को इसके तहत देय सहायता काफी कम है. घायलों को एसडीआरएफ नॉर्म्स में दी जाने वाली सहायता राशि से 2 लाख रुपये के बीच की अन्तर राशि का भुगतान मुख्यमंत्री सहायता कोष से किया जाएगा.
सीएम अशोक गहलोत शनिवार को ओपन वीसी के जरिए आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग की बैठक में राज्य के कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में भारी वर्षा से उपजी स्थिति, राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इन जिलों के संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से राहत कार्यों का फीडबैक लिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है. संकट की इस घड़ी में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनकी हरसंभव मदद की जाएगी. फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि प्रभावितों को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जा सके. गहलोत ने निर्देश दिए कि जिला कलेक्टर जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी रिपोर्ट भिजवाए ताकि इसे मेमोरेंडम के रूप में भारत सरकार को भिजवाया जा सके. साथ ही, पशुओं, मकानों और सार्वजनिक संपत्ति को हुई क्षति का सर्वे कर अविलंब रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.