राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऐतिहासिक होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की वर्चुअल रैली: सतीश पूनिया - वर्चुअल रैली की रूपरेखा

बुधवार को भाजपा मुख्यालय में सतीश पूनिया ने 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने दावा भी किया कि जेपी नड्डा की यह वर्चुअल रैली ऐतिहासिक होगी.

सतीश पूनिया की प्रेस कांफ्रेंस, Satish Poonia's press conference
सतीश पूनिया ने मीडिया को बताई कार्यक्रम की रूपरेखा

By

Published : Jun 17, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:39 PM IST

जयपुर.बुधवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुएभाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वर्चुअल रैली को लेकर कई बातें बताई. पूनिया ने दावा किया है कि 20 जून को होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की वर्चुअल रैली ऐतिहासिक होगी. उन्होंने इस रैली में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लाखों लोगों के जुड़ने का दावा भी किया है. साथ ही इस दौरान उन्होंने जून माह में पार्टी से जुड़े आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

सतीश पूनिया ने मीडिया को बताई कार्यक्रम की रूपरेखा

उन्होंने बताया इसके पहले बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली हुई थी. जिसमें डिजिटल माध्यम से करीब सवा करोड़ लोग जुटे थे. वहीं, जयपुर में 20 जून को होने वाली जेपी नड्डा की रैली में भी लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इससे पहले हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की वर्चुअल रैली में भी करीब 35 लाख लोग और कार्यकर्ता डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़े थे.

पढ़ेंः Exclusive: बीजेपी विधायकों को पूनिया की चेतावनी, कहा- चुनाव में गलती की, तो भुगतनी पड़ेगी सजा

पूनिया ने इस दौरान 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीमित संख्या में अलग-अलग कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही. वहीं इसी माह 25 जून को आने वाली आपातकाल की बरसी को भी पार्टी के स्तर पर काले दिवस के रूप में बनाने की जानकारी दी. इसी तरह 23 जून को सुंदर सिंह भंडारी की जयंती और 24 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है.

पढ़ेंः सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते

इस मौके पर पार्टी बूथ स्तर पर उनके श्रद्धांजलि के कार्यक्रम करेगी. 27 जून को प्रदेश भाजपा की तीसरी वर्चुअल रैली या जनसंवाद रैली का आयोजन होगा. जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे. 28 जून को पीएम मोदी की मन की बात का कार्यक्रम भी होगा. पूनिया ने बताया कि 1 से 16 जून के भीतर प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्यों के तहत राजस्थान में 16 लाख मास्क और 10 लाख सैनिटाइजर की बोतल निःशुल्क वितरित की है. वहीं करीब 25 लाख घरों तक पहुंच कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्रक भी पहुंचाया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details