राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया का गहलोत पर बड़ा आरोप, कहा- होटल व्यवसाय शुरू करने की अनुमति इसीलिए दी ताकि बाड़ेबंदी हो सके - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. आबूरोड पर गुजरात के कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी पर पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार से प्रदेश में होटल व्यवसाय शुरू करने की अनुमति इसीलिए दी ताकि विधायकों की बाड़ेबंदी राजस्थान में हो सके.

jaipur news, जयपुर न्यूज, जयपुर पॉलिटिकल न्यूज, jaipur political news
कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी पर सियासत तेज

By

Published : Jun 7, 2020, 4:23 PM IST

जयपुर. माउंट आबू के पास राजस्थान-गुजरात सीमा पर गुजरात के कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी पर सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि सोमवार से प्रदेश में होटल व्यवसाय शुरू करने की अनुमति गहलोत सरकार ने इसीलिए दी ताकि गुजरात के कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी राजस्थान में हो सके.

कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी पर सियासत तेज

सतीश पूनिया ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात के विधायकों की आवभगत में लगे हुए हैं, पहले भी आवभगत की थी और आमेर क्षेत्र में ही उनकी बाड़ेबंदी की गई थी, लेकिन फिर भी लिकेज हुआ. पूनिया ने कहा कि लगता तो नहीं लेकिन अब भगवान जाने उन्हें कैसे बचाएंगे.

पढ़ेंःगुजरात कांग्रेस विधायकों को आबूरोड के रिसोर्ट में ठहराने पर BJP का विरोध, गहलोत सरकार पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

पूनिया के अनुसार गहलोत साहब तो गुजरात के कांग्रेसी विधायकों की आवभगत में लगे हैं, लेकिन प्रदेश के ही कांग्रेस पार्टी के कई विधायक इस समय हैरान और परेशान हैं. पूनिया ने तंज कसते हुए कहा की मुख्यमंत्री जी सेवा भाव में लगे हैं यह अच्छी बात है देखिए आगे क्या होता है.

पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात कांग्रेस की बाड़ाबंदी...विधायक बोले- जो बिकाऊ थे, बिक गए...टिकाऊ पार्टी के साथ हैं

गौरतलब है कि गुजरात के 4 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले वहां के 8 कांग्रेसी विधायकों ने पाला बदलते हुए अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब गुजरात कांग्रेस के पास 65 विधायक है, इसके अलावा 1 एनसीपी 2 बीटीपी और 1 निर्दलीय विधायक है. वहीं भाजपा के पास 103 विधायक है. ऐसे में दोनों ही पार्टी इन चुनाव के लिए जोड़ तोड़ के गणित में जुड़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details