जयपुर. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को ट्वीट करते हुए में सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला. वहीं दूसरी ट्वीट में वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद करते हुए दिखाई दिए. पहले ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ से जुड़े श्रमिकों की हत्या और आये दिन होने वाले हमले निश्चित रूप से किसी राजनीतिक साजिश को दिखाते हैं. यदि इन मामलों पर राज्य सरकार तुरन्त कार्रवाई नहीं करती तो यह स्पष्ट होगा कि इसमें सरकार की भूमिका संदिग्ध है.
उल्लेखनीय है कि राजसमंद के कांकरोली स्थित जेके टायर फैक्ट्री में रविवार को फैक्ट्री परिसर में इंटक यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा चाकू और धारदार हथियार से भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता गोपाल शोभावत की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में भारतीय मजदूर संघ कार्यालय जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष बिशन सिंह और प्रदेश महामंत्री दीनानाथ रूंथला ने आपात वर्चुअल बैठक बुलाकर तत्काल पुलिस प्राथमिकी दर्ज करवाने सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
पढ़ेंःगहलोत सरकार से जनता त्रस्त...पंचायत चुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम : दीया कुमारी