राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले सतीश पूनिया, कहा- कांग्रेस नेता दूसरों की हार पर खुद का सुकून देख रहे हैं जबकि उन्हें मातम मनाना चाहिए - दिल्ली चुनाव परिणाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राष्ट्रवाद और राष्ट्रप्रेम शाश्वत है और सनातन है, लेकिन उन्हें चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार पर मातम बनाने के बजाए दूसरी पार्टियों की हार में खुद का सुकून देख रही है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, Jaipur News
दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर बोले सतीश पूनिया

By

Published : Feb 11, 2020, 9:17 PM IST

जयपुर.दिल्ली विधानसभा चुनाव में भले ही भाजपा सरकार नहीं बना पाई हो लेकिन प्रदेश भाजपा नेता मौजूदा परिणाम से संतुष्ट नजर आ रहे हैं क्योंकि यह परिणाम कांग्रेस से बेहतर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार राष्ट्रवाद और राष्ट्रप्रेम शाश्वत है और सनातन है, लेकिन उन्हें चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.

दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर बोले सतीश पूनिया

सतीश पूनिया ने कहा कि दिल्ली प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव से बेहतर रहा और उसमें राजस्थान से चुनाव प्रचार में गए नेताओं की भी अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विचार कभी देश का विचार रहा ही नहीं, इसलिए कांग्रेस कुछ प्रदेशों में सिमट कर रह गई है.

पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस की हार पर गम से ज्यादा भाजपा की हार से खुश हैं मंत्री धारीवाल, कही ये बात

इस दौरान पूनिया ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के उस बयान पर भी चुटकी ली, जिसमें धारीवाल ने दिल्ली में भाजपा की हार को लेकर खुशी जाहिर की थी. पूनिया ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेता अपनी खींज मिटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार पर मातम बनाने के बजाए दूसरी पार्टियों की हार में खुद का सुकून देख रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नेता बहुत कम देखने को मिलते हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है. भाजपा ने यहां पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिक सीटें जीती है तो वहीं कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट पर जीत नहीं मिल पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details