राजस्थान

rajasthan

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने प्रदेश की जनता को दी मकर सक्रांति की बधाई

By

Published : Jan 14, 2020, 12:56 PM IST

गुलाबी नगरी की पतंगबाजी पूरे देश भर में मशहूर है और इस इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी प्रदेशवासियों को मकर सक्रांति की हार्दिक बधाई भी दी. साथ ही कहा कि चाइनीस मांजे के कारण बेजुबान पक्षी कई बार घायल हो जाते हैं, ऐसे में उनकी मदद के लिए कई एनजीओ काम कर रहे है.  ऐसे में यदि किसी को कोई घायल पक्षी दिखे तो वह एनजीओ को जरूर सूचित करें.

jaipur news,  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
सतीश पूनिया ने दी मकर सक्रांति की बधाई

जयपुर.पूरे देश भर में आज मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है, लेकिन राजधानी जयपुर पतंगबाजी के लिए पूरे देश भर में जानी जाती है , लेकिन इसी बीच कई लोग पतंगबाजी के लिए चाइनीस मांजे का भी उपयोग करते हैं, इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को मेरी और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मकर सक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

सतीश पूनिया ने दी मकर सक्रांति की बधाई

पुनिया ने कहा कि गुलाबी नगरी में पतंगबाजी का शो होता है, जोकि पूरे देश और दुनिया में मशहूर होता है. इसके अंतर्गत विदेशी पर्यटक भी यहां पतंगबाजी करने के लिए पहुंचते हैं. इसी बीच उन्होंने कहा कि आमजन से अपील करना चाहूंगा कि आज के दिन कई दुर्घटनाएं भी होती है, और चाइनीस मांझी के कारण छोटे बच्चों की दुर्घटनाएं भी सामने आती है.

पढे़ंः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे जयपुर, सेना के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

इसी के साथ बेजुबान पक्षी भी चाइनीस मांजे के कारण घायल होते हैं. इसलिए मानवता के कारण उन सभी का ध्यान रखना हमारा फर्ज है, और उन सभी एनजीओ को धन्यवाद देना चाहूंगा कि जो बेजुबान पक्षियों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को कोई घायल परिंदा मिलता है, तो उस हेल्पलाइन नंबर पर उन्हें सूचना दे और उस परिंदे की मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details