जयपुर.पूरे देश भर में आज मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है, लेकिन राजधानी जयपुर पतंगबाजी के लिए पूरे देश भर में जानी जाती है , लेकिन इसी बीच कई लोग पतंगबाजी के लिए चाइनीस मांजे का भी उपयोग करते हैं, इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को मेरी और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मकर सक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.
पुनिया ने कहा कि गुलाबी नगरी में पतंगबाजी का शो होता है, जोकि पूरे देश और दुनिया में मशहूर होता है. इसके अंतर्गत विदेशी पर्यटक भी यहां पतंगबाजी करने के लिए पहुंचते हैं. इसी बीच उन्होंने कहा कि आमजन से अपील करना चाहूंगा कि आज के दिन कई दुर्घटनाएं भी होती है, और चाइनीस मांझी के कारण छोटे बच्चों की दुर्घटनाएं भी सामने आती है.