राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा का आरोप, 'तबलीगी जमात' का कॉलम हटाकर गहलोत सरकार कर रही तुष्टिकरण की राजनीति - तबलीगी जमात के लोगों की पहचान

कोरोना संक्रमण को लेकर मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से जारी की जाने वाली रिपोर्ट से तबलीगी शब्द हटाने को लेकर अब राजस्थान में सियासत गरमाने लगी है. मंगलवार को सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप, Gehlot government accused of appeasement
सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा

By

Published : Apr 7, 2020, 12:56 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की खबरों के बीच राजस्थान से सियासत गरमाने की भी खबरें आ रही हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया ने गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है. यह आरोप पूनिया ने ट्विटर के माध्यम से लगाया है.

पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना पर राज्य सरकार एक तरफ सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए मरीज को सब प्रकार की पहचान बताने के लिए प्रेरित कर रही है. वहीं तुष्टीकरण करके राज्य सरकार ने गुपचुप तबलीगी शब्द ही हटा दिया है. जबकि पहचान से संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है.

तबलीगी जमात वाले लोगों की पहचान वाले कॉलम के साथ रिपोर्ट

पढ़ें:मुख्यमंत्री के निर्देश पर 60 वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान राशि स्वीकृत

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से जारी की जाने वाली कोरोना संक्रमण से जुड़ी रिपोर्ट से तबलीगी शब्द हटाने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध चुके हैं. अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि पहले राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की रिपोर्ट में अलग एक कॉलम दिया गया था, जिसमें तबलीगी जमात के आंकड़ बताएं जाते थे, लेकिन दो दिनों से उस कॉलम को हटा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details