राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सपोटरा विधायक रमेश मीणा हुए कोरोना से संक्रमित

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को सपोटरा विधायक रमेश मीणा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Ramesh Meena Corona Positive,  Sapotra MLA Ramesh Meena
सपोटरा विधायक रमेश मीणा

By

Published : Aug 30, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है. प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, रविवार को सपोटरा विधायक रमेश मीणा भी कोरोना की चपेट में आ गए. विधायक मीणा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं. मेरा उन सभी लोगों से आग्रह है, स्वयं को आइसोलेट करें और साथ ही अपनी जांच करवाएं.

पढ़ें-परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हुए कोरोना से संक्रमित

गौरतलब है कि रविवार को ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री खाचरियावास ने भी ट्वीट कर ये जानकारी दी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री खाचरियावास जयपुर स्थित सरकारी आवास पर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.

वहीं, इससे पहले मोदी कैबिनेट में शामिल राजस्थान से बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद और केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और बीकानेर सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. हालांकि अब उपचार के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details