जयपुर.राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी विभाग के मुखिया सचिन पायलट मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता चेक करने के लिए खुद औचक निरीक्षण करने बस्सी पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान सचिन पायलट ने बस्सी लालसोट हाईवे पर एक सड़क का कोर कटिंग मशीन के माध्यम से सैंपल निकलवाया, जिसे अब विभाग की ओर से चेक किया जाएगा.
विभाग ये जांच करेगी कि सड़क बनाने में कोई खामी है या फिर वह सही प्रकार से बनाई गई है. दरअसल पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़कों की गुणवत्ता जांच के लिए 22 जून से 28 जून तक गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह चल रहा है. इसी के तहत डिप्टी सीएम पायलट सड़क की गुणवत्ता जांच के लिए औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए.
पढ़ें-कांग्रेस में सरकार हो या संगठन बदलाव का निर्णय केवल आलाकमान करता है- सचिन पायलट
इस दौरान पायलट ने कहा कि अभी प्रदेश में लॉकडाउन के बाद सड़कों के निर्माण के काम धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं. ऐसे में यह विभाग के पास अच्छा मौका है कि वह गुणवत्ता की जांच कर ले. चाहे स्टेट हाईवे हो, नेशनल हाईवे हो, विलेज रोड हो, विकास पथ हो या मिसिंग लिंक हो सभी सड़कों का प्रदेश में उत्कृष्ट काम होना चाहिए.