जयपुर. छोटी काशी में सावन के पहले सोमवार शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दी. शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. वहीं, प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली और अनुकूल वर्षों की मंगल कामना के लिए देवस्थान विभाग ने 44 मंदिरों में रुद्राभिषेक करवाया. विभाग मंत्री शकुंतला रावत सावन के पहले सोमवार जयपुर स्थित प्रतापेश्वर महादेव मंदिर में हुए रुद्राभिषेक में शामिल (Jalabhishek by Shakuntala Rawat) हुई.
देवस्थान विभाग ने सावन मास के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक कराने का फैसला लिया है. इस क्रम में सोमवार को पहला रुद्राभिषेक कार्यक्रम हुआ. वहीं आगामी दिनों में 25 जुलाई, 1 और 8 अगस्त को श्रद्धा और विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक कराया जाएगा. प्रताप ईश्वर महादेव मंदिर में पहुंची मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि इस अनुष्ठान के लिए विभाग की ओर से पहले 44 मंदिरों की सूची बनाई गई थी. जयपुर में प्रतापेश्वर के अलावा आमेर के रामेश्वर और वैशाली नगर स्थित झारखंड महादेव मंदिरों में भी रुद्राभिषेक कराया गया.
देवस्थान विभाग ने 44 शिव मंदिरों में कराया रुद्राभिषेक... पढ़ें:Bhuteshwar Mahadev temple: वीराने में बसे हैं बाबा भूतेश्वर नाथ, सावन में दर्शनार्थियों का लगता है तांता
उन्होंने बताया कि विभाग के अधीन जयपुर के शिवालयों के साथ ही प्रदेश भर में ये आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि जयपुर संभाग के चार मंदिरों में से एक मंदिर दौसा का है. साथ ही चार मंदिर उत्तर प्रदेश के भी शामिल किए है. मंदिरों में रुद्राभिषेक जन सहयोग और प्रन्यास सहयोग से कराया जा रहा है. विभाग की ओर से पूर्व में श्रीमद भागवत कथा, रामनवमी पर राम मंदिरों में रामायण पाठ, हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देवस्थान विभाग के मंदिरों में सुंदरकांड करवाया जा चुका है. इसी क्रम में विभाग ने श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक करवाने का फैसला लिया. उन्होंने बताया कि शाम को इन मंदिरों में विशेष सजावट भी की जाएगी.
पढ़ें:Sawan 2022 : जयपुर शहर के इतिहास से भी पुराना है ये शिव मंदिर, पूरे सावन गूंजेगा 'बोल बम ताड़क बम' का जयकारा
देवस्थान विभाग के कार्यक्रमों के अलावा जयपुर के प्रमुख ऐतिहासिक ताड़केश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए चौड़ा रास्ता में एक तरफ त्रिपोलिया गेट, वहीं दूसरी तरफ गोपाल जी के रास्ते तक श्रद्धालुओं की कतारें देखने को मिली. आपको बता दें कि इस बार बीते 2 साल की तरह कोरोना का भय नहीं है. ऐसे में भक्त और भगवान के बीच की दीवार भी नहीं रही और बिना किसी रोक-टोक के श्रद्धालु भगवान के दर्शन और पूजा पाठ करते दिखे.
राजस्थान जयपुर में इन नेताओं ने भी किया भगवान शिव का जलाभिषेक : प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी सावन के पहले सोमवार जयपुर के प्राचीन ताड़केश्वर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचीं. वसुंधरा राजे की भगवान शिव में विशेष आस्था है और सावन के दौरान जब भी वो जयपुर में होती हैं तो ताड़केश्वर महादेव मंदिर जरूर पहुंचती हैं. वहीं, देवस्थान विभाग की ओर से कराए गए रुद्राभिषेक कार्यक्रम में जोधपुर विधायक मनीषा पंवार, रामगढ़ विधायक साफिया जुबैर खान, हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने भी प्रतापेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर शिव आराधना की.