राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉ की परीक्षा में 24 विद्यार्थियों पर नकल केस बनाने के विरोध में हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कॉलेज में चल रही लॉ की परीक्षा में नकल का केस बनाने को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास कर रही है.

jaipur news, Rajasthan University
जयपुर में परीक्षार्थियों का हंगामा

By

Published : Oct 11, 2021, 11:28 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कॉलेज में चल रही लॉ की परीक्षा में नकल का केस बनाने को लेकर सोमवार को परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- RTE के तहत आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 24 अक्टूबर तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

जानकारी के अनुसार राजस्थान कॉलेज में लॉ प्रथम वर्ष के पेपर चल रहे हैं. आज करीब 20 से अधिक परीक्षार्थियों पर नकल का केस बनाने के विरोध में विद्यार्थियों ने हंगामा कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों को समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.

विद्यार्थियों का कहना है कि केस बनने के कारण वे आगे की परीक्षा नहीं दे पाएंगे. इन विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि अभी जो परीक्षा चल रही है उसमें उन्हें महज डेढ़ घंटे का ही समय मिल रहा है. इस पर भी यदि 15-20 मिनट जांच के नाम पर खराब हो जाते हैं तो उनके पास बहुत कम समय मिल रहा है. फिलहाल, पुलिस और कॉलेज प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details