जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आमजन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक का वितरण शुरू करवा दिया है. इसकी शुरुआत बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर की गई. आरएसएस के क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी ने माधव सेवा समिति के सहयोग से गलता गेट स्थित गणेशपुरी इलाके में लोगों को ये दवा खिलाकर इसकी शुरुआत की.
कोविड-19 की दृष्टि से ये दवा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अत्यंत कारगर है. दवा वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. वहीं संघ सेवा प्रमुख ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को दवा देने के तरीके की जानकारी भी दी. साथ ही ये भी बताया कि इस दवा को सप्ताह में एक बार दिया जाना है और उन लोगों को बिल्कुल भी नहीं देनी जिनको खांसी, जुकाम और सांस से संबंधित कोई बीमारी हो.
गलता गेट इलाके में 16 कार्यकर्ताओं की टीम इस दवा वितरण किया. यहां 15 सौ घरों और इनमें रहने वाले करीब साढे 7 हजार लोगों को दवा पिलाई जाएगी. आने वाले 3 दिनों में ये काम पूरा कर लिया जाएगा.