राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में कैब चालक को बंधक बनाकर की लूटपाट - robbed from cab driver

जयपुर में कुछ बदमाशों ने कैब बुक करने के बाद सूनसान इलाके में चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की. चालक के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

जयपुर में लूट, कैब बुक कर लूट, robbery in jaipur, robbed by booking a cab
जयपुर में कैब चालक को बंधक बनाकर की लूटपाट

By

Published : Nov 3, 2021, 10:55 AM IST

जयपुर. राजधानी के बगरू थाना इलाके में बदमाशों ने एक कैब बुक कर बीच रास्ते में चालक को बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर पीड़ित चालक चेतन लाल जाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में बताया है कि पीड़ित मंगलवार देर रात एक सवारी को 200 फीट बाइपास छोड़ने आया और जब सवारी को छोड़कर वापस जाने लगा तभी तीन व्यक्ति उसके पास आए और बगरू चलने के लिए कहा.

इस पर पीड़ित ने 900 रुपए किराया बताया और तीनों व्यक्ति कैब में बैठ गए. हाईवे पर पड़ने वाले टोल को बचाने के लिए चालक ने कैब ठीकरिया गांव के अंदर से होते हुए ली और जैसे ही सूनसान इलाका आया कैब में पीछे बैठे एक बदमाश ने सीट बेल्ट में पीड़ित का गला फंसा दिया.

पढ़ें.दुकान पर सामान खरीद रहे व्यक्ति पर गिरा 40 किलो वजनी कार्टन, सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत

हड़बड़ाहट में पीड़ित ने कैब रोकी और उसके बाद कैब में पीछे बैठे तीनों बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. मारपीट करने के बाद बदमाशों ने पीड़ित को बंधक बना लिया और पीछे वाली सीट पर पटक कर आधा घंटे तक उसे घुमाते रहे. उसके बाद बदमाश पीड़ित को बेगस रोड के पास स्थित कच्ची बस्ती में झाड़ियों में पटक कर कैब, मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए. राहगीरों से मदद मांग कर पीड़ित जैसे तैसे बगरू पुलिस थाने पहुंचा और आपबीती बताई. बदमाशों की तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और हाईवे व आसपास के क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details