जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शंकर नगर स्थित सूने मकान में लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. ताज्जुब की बात यह है कि चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया है. उस घर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. यानी चोरों ने कोरोना संक्रमित परिवार के घर को निशाना बनाया है.
मिली जानकारी के अनुसार इस घर से एक महिला पॉजिटिव पाई गई है. घर के चार सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ऐसे में घर काफी दिनों से सूना पड़ा हुआ था. चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया. चोर घर से करीब 8 लाख रुपये का सामान और नकदी चुराकर ले गए. चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना इलाके के शंकर नगर क्षेत्र में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने पर पूरे परिवार को सीतापुरा में क्वॉरेंटाइन करवाया गया था. जिसके बाद आसपास के एक किलोमीटर एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया. मुख्य मार्गों की सीमाएं भी सील कर दी गई. इसके बावजूद भी चोर मकान के ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ कर गए.