राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पूरा परिवार क्वॉरेंटाइन पीछे से ताला तोड़कर चोरों ने मकान से साफ किया 8 लाख का माल, CCTV में कैद चोरी

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर कर्फ्यू क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इन दिनों चोर सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं.

जयपुर चोरी की वारदात, जयपुर कोरोना पॉजिटिव के घर चोरी, robbery at corona positive patient home, jaipur news, rajasthan latest news
कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर चोरी

By

Published : May 7, 2020, 6:50 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शंकर नगर स्थित सूने मकान में लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. ताज्जुब की बात यह है कि चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया है. उस घर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. यानी चोरों ने कोरोना संक्रमित परिवार के घर को निशाना बनाया है.

मिली जानकारी के अनुसार इस घर से एक महिला पॉजिटिव पाई गई है. घर के चार सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ऐसे में घर काफी दिनों से सूना पड़ा हुआ था. चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया. चोर घर से करीब 8 लाख रुपये का सामान और नकदी चुराकर ले गए. चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर चोरी

जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना इलाके के शंकर नगर क्षेत्र में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने पर पूरे परिवार को सीतापुरा में क्वॉरेंटाइन करवाया गया था. जिसके बाद आसपास के एक किलोमीटर एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया. मुख्य मार्गों की सीमाएं भी सील कर दी गई. इसके बावजूद भी चोर मकान के ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ कर गए.

यह भी पढ़ें-यूपी से 250 बसों में भरतपुर पहुंचेंगे 10 हजार राजस्थानी श्रमिक, लोहागढ़ स्टेडियम को बनाया ट्रांजिट सेंटर

पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देख कर पीड़ित परिवार को सूचना दी. सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. चोरी की वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. साथ ही रास्ते में भी कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज में चोर दिखाई दे रहा है. पुलिस आसपास के इलाकों में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है.

बता दें कि इससे पहले सुभाष चौक थाना इलाके में भी कोरोना पॉजिटिव परिवार के सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात सामने आई थी. जहां पर लाखों रुपए के जेवरात समेत नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details