जयपुर. राज्य में बढ़ते कोरोना के केसों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 5 दिसंबर को जयपुर (Amit Shah Jaipur Visit) में रोड शो और स्वागत होगा. जिसमें करीब 40 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा भी किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यालय में प्रेजेंटेशन भी दिया गया लेकिन इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव का कोई सुझाव नहीं था. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना पर गंभीर दिखाई नहीं दिए.
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 10 दिन में एक्टिव केस 103 से बढ़कर 203 हो गए. बावजूद इसके भाजपा-कांग्रेस अपने राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के जरिए इस संक्रमण को और बढ़ाने पर आमादा है. जयपुर में 20 नवंबर को 57 एक्टिव केस थे, जिसकी संख्या बढ़कर अब 115 हो चुकी है.
पढ़ें- Amit Shah Jaipur Visit: शाह के महासम्मेलन के साथ होगा BJP का शक्ति प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान भाजपा स्वागत समिति के प्रमुख और प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि प्रदेश भाजपा ने एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा जेईसीसी तक विभिन्न स्थानों पर अमित शाह के स्वागत का कार्यक्रम रखा है. इसमें 40 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे. एयरपोर्ट के बाहर स्वस्ति वाचन से अमित शाह का स्वागत होगा. उसके बाद जवाहर सर्किल मोड़ तक राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखरते हुए कई आयोजन होंगे. इसके बाद सीतापुरा तक कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. हर स्थान पर 1 मिनट अमित शाह के रुकने पर अभिवादन का भी कार्यक्रम है. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सीतापुरा तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगे.