राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Roadmap of Rajasthan BJP: संगठनात्मक कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार.. 22 नवंबर से पहले होगी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक

विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) हारने के बाद भाजपा ने संगठनात्मक कार्यक्रमों पर फोकस करना शुरू कर दिया है. राजस्थान में बूथ समितियों का गठन कर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बूथ मैनेजमेंट काे मजबूत किया जाएगा.

By

Published : Nov 8, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 9:11 PM IST

jaipur news , Rajasthan News
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़

जयपुर. राजस्थान भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार कर लिया गया है. 22 नवंबर से पहले प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक होगी. वहीं 6 दिसंबर तक जिला कार्यकारिणी व 26 दिसंबर तक मंडल की बैठक होगी. इसी तरह 25 दिसंबर तक राजस्थान के 48 हजार बूथ समेत देशभर के 8 लाख भाजपा बूथ समितियों का गठन होगा. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के किसान आंदोलन मामले में केंद्र सरकार को घेरने वाले बयान को संवैधानिक मर्यादाओं के विपरीत बताया है.



सोमवार को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भाजपा मुख्यालय में मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि भाजपा के 10 लाख वॉलिंटियर्स घर-घर दस्तक देंगे और कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित रहे लोगों का वैक्सीनेशन कराएंगे. कोरोना वैक्सीनेशन भाजपा अभियान चलाएगी.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़

पढ़ें.मेवाड़ में भी कम हुआ भाजपा का दबदबा, अगले विधानसभा चुनावों में ये रहेंगी चुनौतियां...

पत्रकार वार्ता के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें कम करने की मांग की. राठौड़ ने कहा वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में डीजल पर 18% और पेट्रोल पर 26% वेट वसूला जाता था. तब कांग्रेस इसका विरोध करती थी. लेकिन राजस्थान में अधिक वैट पेट्रोल और डीजल पर वसूला जा रहा है. राठौड़ ने कहा वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान वसूले जाने वाले वैट की दर वर्तमान सरकार भी रखें तो जनता को राहत मिल सकती है.

राठौड़ ने दिखाए पंजाब सरकार के विज्ञापन

राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान पंजाब सरकार के समाचार पत्रों में प्रकाशित किए गए विज्ञापन भी मीडियाकर्मियों को दिखाए. विज्ञापनों में पंजाब सरकार के वैट की दरें कम करने और राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से उसकी तुलना की गई है. राठौड़ ने कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार है लेकिन वहां चुनावी वर्ष होने के कारण पेट्रोल डीजल पर से जनता के दबाव में वैट की दर कम की गई लेकिन विज्ञापन में अपनी ही पार्टी की राजस्थान सरकार को भी ये प्रदर्शित कर नीचा दिखाया गया कि राजस्थान में सर्वाधिक वैट वसूला जा रहा है.

मेघालय के राज्यपाल का बयान मर्यादा के विपरीत

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार को घेरने वाले बयान को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने संवैधानिक पद की मर्यादा के विपरीत बताया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सत्यपाल मलिक राज्यपाल होने के नाते उस प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख है और संवैधानिक पदों पर बैठे राज्यपाल की केंद्र सरकार के प्रति इस प्रकार की टिप्पणी संवैधानिक मर्यादाओं व गरिमा के विपरीत है.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट वसूलने वाली गहलोत सरकार जनता को राहत नहीं दे रही...ये हठधर्मी सरकार है: वसुंधरा राजे

विधानसभा उपचुनाव में हारने पर राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी की जीत सामूहिक जिम्मेदारी होती है.बीजेपी हर काम सामूहिक सहमति से करती है. लिहाजा प्रत्याशी चयन हो या उसकी हार जीत का परिणाम की जिम्मेदारी हम सब की सामूहिक है. हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने धरियावद उपचुनाव में भाजपा की हार से जुड़े एक सवाल पर मीडिया में दिए एक बयान में कहा था कि केंद्रीय नीतिगत निर्णय के तहत हम धरियावद सीट पर संभावित जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट नहीं दे पाए.

Last Updated : Nov 8, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details