जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मंगलवार को एलडीसी भर्ती परीक्षा-2018 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के 8 लाख अभ्यर्थी बीते 8 महीनों से परिणाम का इंतजार कर रहे थे.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने LDC-2018 ग्रेड सेकंड परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है. एलडीसी-2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11,215, अनुसूचित क्षेत्र के 1241 पद यानी कुल 12,456 पदों पर भर्ती हुई थी. इसका रिजल्ट पहले 7 मार्च को जारी किया गया था लेकिन रिजल्ट में आंशिक त्रुटियां रह गई थीं जिसके चलते रिजल्ट को दोबारा से मंगलवार को जारी किया है.