जयपुर. प्रदेश को निवेश का हब बनाने के उद्देश्य से जनवरी में इन्वेस्ट राजस्थान 2022 समिट (Invest Rajasthan 2022 Summit) का आयोजन होना है. 24 और 25 जनवरी को होने वाले इस सम्मेलन में दुनिया भर से निवेशकों को बुलाया जा रहा है, जहां निवेश संबंधी काम ऑन द स्पॉट किए जाएंगे. प्रदेश स्तरीय इस इन्वेस्टर समिट को सफल और आकर्षक बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम को भी दी गई है.
पढ़ें- राजस्थान बनेगा निवेश का हब, जनवरी में होगा इन्वेस्ट राजस्थान-2022
इन्वेस्टर सम्मिट 2022 (Invest Rajasthan 2022 Summit) में नॉनरेजिडेंट राजस्थानी, घरेलू और विदेशी निवेशकों की भागीदारी से निवेश बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. प्रदेश में निवेश बढ़ने से राजस्व बढ़ने की उम्मीदें खुद ही बढ़ जाती है. ऐसे में इस राज्य स्तरीय आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी भी सभी विभागों की रहेगी. शहर के दोनों निगमों को भी समिट को लेकर जिम्मेदारियां बांटी गई हैं.
मुख्य रूप से एप्रोच रोड का अपग्रेडेशन, सौंदर्यीकरण करना, लैंडस्कैपिंग, ग्रीनरी, प्रॉपर साइनेज के कार्य, इवेंट के दिनों में मुख्य मॉन्यूमेंट, महत्वपूर्ण सर्किल और सरकारी भवनों पर लाइटिंग कार्य, अस्थाई अतिक्रमण हटाने, यहां तक की समिट ब्रांडिंग के लिए गवर्नमेंट होर्डिंग्स के काम भी निगम को सौंपे गए हैं.