राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Invest Rajasthan 2022 Summit: समिट को आकर्षक और सफल बनाने के लिए निगमों को सौंपी जिम्मेदारी - इन्वेस्ट राजस्थान 2022 समिट

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में निवेश को लेकर फिर से प्रयास शुरू कर दिए हैं. कोराना महामारी के दौरान बेपटरी हुए आर्थिक हालात को फिर से दुरुस्त करने के लिए सरकार सरकार 24 और 25 जनवरी को जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान 2022 समिट (Invest Rajasthan 2022 Summit) का आयोजन करने जा रही है. इस समिट को सफल बनाने के लिए निगमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Invest Rajasthan 2022 Summit, jaipur latest hindi news
Invest Rajasthan 2022 Summit

By

Published : Dec 7, 2021, 10:45 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 12:23 PM IST

जयपुर. प्रदेश को निवेश का हब बनाने के उद्देश्य से जनवरी में इन्वेस्ट राजस्थान 2022 समिट (Invest Rajasthan 2022 Summit) का आयोजन होना है. 24 और 25 जनवरी को होने वाले इस सम्मेलन में दुनिया भर से निवेशकों को बुलाया जा रहा है, जहां निवेश संबंधी काम ऑन द स्पॉट किए जाएंगे. प्रदेश स्तरीय इस इन्वेस्टर समिट को सफल और आकर्षक बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम को भी दी गई है.

पढ़ें- राजस्थान बनेगा निवेश का हब, जनवरी में होगा इन्वेस्ट राजस्थान-2022

इन्वेस्टर सम्मिट 2022 (Invest Rajasthan 2022 Summit) में नॉनरेजिडेंट राजस्थानी, घरेलू और विदेशी निवेशकों की भागीदारी से निवेश बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. प्रदेश में निवेश बढ़ने से राजस्व बढ़ने की उम्मीदें खुद ही बढ़ जाती है. ऐसे में इस राज्य स्तरीय आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी भी सभी विभागों की रहेगी. शहर के दोनों निगमों को भी समिट को लेकर जिम्मेदारियां बांटी गई हैं.

Invest Rajasthan 2022 Summit

मुख्य रूप से एप्रोच रोड का अपग्रेडेशन, सौंदर्यीकरण करना, लैंडस्कैपिंग, ग्रीनरी, प्रॉपर साइनेज के कार्य, इवेंट के दिनों में मुख्य मॉन्यूमेंट, महत्वपूर्ण सर्किल और सरकारी भवनों पर लाइटिंग कार्य, अस्थाई अतिक्रमण हटाने, यहां तक की समिट ब्रांडिंग के लिए गवर्नमेंट होर्डिंग्स के काम भी निगम को सौंपे गए हैं.

पढ़ें- मुख्यमंत्री से मिले स्विट्जरलैंड के राजदूत रॉफ हैकनर..आपसी सहयोग की सम्भावनाओं पर हुई चर्चा

इस संबंध में हेरिटेज निगम कमिश्नर अवधेश मीणा ने बताया कि इन्वेस्टर समिट के मद्देनजर साफ-सफाई, सड़क-नालियों मरम्मत जैसे निगम के रेगुलर वर्क तो करने ही हैं. इसके अलावा अप्रोच रोड से संबंधित सौंदर्यीकरण और प्रचार-प्रसार के भी कुछ कार्य सौंपे गए हैं. इसको लेकर अधिकारियों को भी नियुक्त कर दिया गया है. इस काम में जो भी व्यय होगा, इसकी डिमांड राज्य सरकार से की जाएगी.

पढ़ें- जनवरी में होगा 'इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट', राज्य को निवेश का हब बनाएगी गहलोत सरकार, विदेशी निवेशक होंगे आमंत्रित

बता दें कि इन्वेस्टर समिट (Invest Rajasthan 2022 Summit) में निवेशकों को बुलाने के लिए दुबई एक्सपो के साथ ही अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और यूके में रोड शो करने की तैयारी है. हालांकि, कोरोना के बढ़ते केस इस इन्वेस्टर समिट की सफलता के बीच दीवार बन सकते हैं.

Last Updated : Dec 7, 2021, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details