जयपुर.गुर्जर की थड़ी क्षेत्र में स्थित आवासीय कालॉनियों को जल्द ही पीने के लिये बीसलपुर का जल उपलब्ध हो सकेगा. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को पाइप लाइन और अन्य कार्यों का शिलान्यास किया.
जल्द मिलेगा बीसलपुर का पानी प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि गुर्जर की थड़ी क्षेत्र में स्थित कॉलोनियों में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यह कार्य अगले साल जून तक पूरा होने की संभावना है. पाइपलाइन डालने के लिए प्रस्तावित रोड कटिंग के सुधार के लिए नगर निगम और जेडीए को करीब 174 लाख रुपए देने का प्रावधान भी इस योजना में रखा है. इस योजना के तहत गुर्जर की थड़ी क्षेत्र के चंपा नगर, प्रेम नगर प्रथम, प्रेम नगर द्वितीय ,शांति नगर ए, शांति नगर बी, शांति नगर सी, सुख विहार, करोल बाग, मोती नगर, पंचवटी, श्रीपुरम, आश्रम विहार, अशोक विहार, गोविंद विहार, गोविंद विहार विस्तार, बंसी विहार आदि कॉलोनियों में बीसलपुर का पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.
पढ़ें:चूरू: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम राजकीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
वर्तमान में इन क्षेत्रों में 3 हजार घर है, जिनमें 22500 लोग निवास कर रहे हैं. इस योजना को वर्ष 2048 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा, जिससे 36 हजार लोगो को पेयजल उपलब्ध कराया जा सके.
इस योजना के तहत गुर्जर की थड़ी और पास के क्षेत्र में 90 से 450 मिलीमीटर व्यास की लगभग 20 किलोमीटर डीआई और एचडीपीई पाइप लाइन बिछाने का काम भी किया किया जाएगा. राधा विहार स्वेज फॉर्म में 14 लाख लीटर पानी की क्षमता का एक स्वच्छ जलाशय और पंप हाउस का निर्माण भी स्वीकृत है. स्वच्छ जलाशय से सीधी पंपिंग द्वारा जलापूर्ति के लिए दो 150 हॉर्सपावर क्षमता के मोटर पंप की स्थापना भी की जाएगी.
पढ़ें:सिरोही: पॉवर हाउस में मिला संविदा कर्मी का शव, निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
फिलहाल, इन क्षेत्रों में नलकूप लगे हुए हैं जिनसे वर्तमान में लोगों को पानी उपलब्ध हो रहा है. क्षेत्र में पानी की विकट समस्या को देखते हुए इस योजना का निर्माण किया जा रहा है और इसे पूरा होने में लगभग 15 महीने लगेंगे.