जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 पेपर लीक मामले में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली को लपेटे में लिया है. इतना ही नहीं, मीणा ने बोर्ड अध्यक्ष से इस्तीफा देने की भी मांग की है.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, 'माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से मैं कहना चाहता हूं इस्तीफा तो भविष्य की गोद में है, लेकिन मेरा आपसे कुछ सवाल हैं.' किरोड़ी लाल ने पूछा है कि जयपुर ग्रामीण व जयपुर शहर में आपने परीक्षा समन्यवयक किसे नियुक्त किया ? आपने अपने गैर सरकारी (निजी व्यक्ति) को परीक्षा समन्वय क्यों नियुक्त किया ? क्या आप का भरोसा सरकारी अधिकारियों/सरकारी तंत्र पर भरोसा नहीं है ? क्या यह पेपर आपकी शह से जयपुर से लीक हुआ है ?